scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Vs Mamata: Gujarat model से जीतेंगे Bengal? देखें दंगल

Modi Vs Mamata: Gujarat model से जीतेंगे Bengal? देखें दंगल

2021 का बंगाल चुनाव अभी बहुत दूर है लेकिन बीजेपी अपने बंगाल मिशन पर ऐसे मुस्तैद है जैसे चुनाव बस सर पर हों. अब बंगाल में गुजरात मॉडल के नाम पर सीधी जंग छिड़ गई है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 लोकसभा का अपना चुनावी मिशन शुरू किया था, तब भी गुजरात मॉडल की खूब चर्चा हुई थी. अब बंगाल में गुजरात मॉडल पर बहस इसलिए छिड़ी है क्योंकि बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीष घोष ने कहा है कि बंगाल जीतेंगे तो उसे गुजरात जैसा बनाएंगे. इस पर पलटवार करते हुए बंगाल सरकार के मंत्री जोतिप्रिय मलिक ने तो सवाल उठा दिया है कि गुजरात में है क्या? उन्होंने यहां तक कह दिया कि गुजरात की पहचान तो ट्रेन चलने से है, लोगों के मरने से है. क्या गुजरात मॉडल से जीतेंगे बंगाल, देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement