Azaan VS Hanuman Chalisa: मंदिर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जा रहा है लेकिन साथ ही एक सियासत और लहलहा रही है. अजान बनाम जय हनुमान की. यूपी से महाराष्ट्र तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर अजान पर रोक को लेकर अल्टीमेटम है तो सोनिया गांधी सांप्रदायिक हिंसा को हथियार बनाकर सीधा सरकार पर हमला बोल रही हैं. सवाल है कि अजान और जय हनुमान पर घमासान आखिर कब खत्म होगा? सवाल है कि कब थमेगी इसपर सियासत? देखें वीडियो.