scorecardresearch
 
Advertisement

दंगलः राहुल के वीर रोकेंगे शिवराज का रास्ता?

दंगलः राहुल के वीर रोकेंगे शिवराज का रास्ता?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और यहां की राजनीति ने पिछले कुछ दिनों में कई नई चीजें देखी हैं. जो कहते थे कि धर्म का विरोध करते हैं, वे अचानक से धार्मिक हो गए. जो कहते थे कि हमने ही सारा विकास किया है, उनके अंदर से अब आवाजें उठने लगी हैं कि मंत्री का पद छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्होंने विकास तो किया नहीं. अचानक संघ की तरफ से यह आवाज उठने लगी कि राम मंदिर का मुद्दा अब और इंतजार नहीं करेगा, संसद के रास्ते इसे लेकर आओ. आज इन्हीं मुद्दों पर देखिए दंगल.

Its Role reversal in MP politics with Rahul is visiting temples and Shivraj chanting development.

Advertisement
Advertisement