scorecardresearch
 
Advertisement

धरोहरों की विरासत पर धर्म की सियासत, देखें दंगल

धरोहरों की विरासत पर धर्म की सियासत, देखें दंगल

देश में इन दिनों इस बात पर सियासी दंगल मचा है. कहीं मस्जिद के अंदर मंदिर होने का दावा किया जा रहा है. कहीं महल के बंद कमरों में भगवान के निशान होने के दावे किये जा रहे हैं. कहीं मंदिर के अवशेषों से बनी इमारतों में पूजा का अधिकार मांगा जा रहा है. काशी की ज्ञानवापी मस्जिद में अदालत ने फिर से आदेश कल दोपहर 12 बजे तक के लिए सुरक्षित कर लिया है. मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के विरोध के बाद सर्वे की तारीख और कोर्ट कमिश्नर को लेकर फैसला आने वाला है. इधर ताज महल में शिवालय के विवाद में अब जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी का दावा सामने आया है. जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा है कि शाहजहां ने जबरन ताज महल पर कब्जा किया था. अदालत अगर दस्तावेज मांगेगी तो दिया जाएगा. इसी मुद्दे पर देखें आज का दंगल.

There is a political riot in the country these days. The politics are about the claims of temples and idols of Hindu deities inside Mosques. The disputed historic monuments are the Taj Mahal, Qutub Minar, Gyanvapi Masjid in Kashi, and Mosque in Mathura. Watch Dangal on this issue.

Advertisement
Advertisement