scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Lakhimpur के आसुओं से होगा UP में सत्ता परिवर्तन? देखें दंगल

क्या Lakhimpur के आसुओं से होगा UP में सत्ता परिवर्तन? देखें दंगल

लखीमपुर मामले पर सियासत की आंच कम होने का नाम नहीं ले रही. आज मृतक प्रदर्शनकारियों की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर लखीमपुर पहुंची थीं. उधर, मृतक किसानों के नाम पर किसान आंदोलन को नई धार देने की कोशिश की जा रही है. मृतकों की अस्थियां पूरे देश में ले जाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. 26 अक्टूबर को किसान नेताओं के महापंचायत में आगे की रणनीति तय होगी. लेकिन आज लखीमपुर पर विपक्ष के वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी ने राजस्थान में दलित उत्पीड़न और महिला उत्पीड़न के मामलों को उठाकर पूछा कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां भी जाएंगे? देखिए दंगल का ये एपिसोड.

The politics is in full swing in Uttar Pradesh over the Lakhimpur Violence. Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra takes part in the 'antim ardas' of the farmers who were killed in Lakhimpur Kheri violence. The BJP has attacked the Congress for Priyanka's visit. On the other hand, farmers are now trying to give a new pace to the farmers' agitation with the fire of the Lakhimpur case. Watch this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement