Navneet Rana Arrested: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था और आज उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि नवनीत राणा के नाम पर सियासी मैदान में बीजेपी और शिवसेना आमने सामने आ गई हैं. बीजेपी खेमा राज्य में राष्ट्रपति शासन के लिए शोर पैदा कर रहा है तो शिवसेना सीधी धमकी दे रही है कि उनके संयम की कोई परीक्षा ना ले वर्ना उसे वो जमीन में गाड़ देंगे. क्या नवनीत राणा के नाम पर बीजेपी और शिवसेना अपना सियासी हिसाब किताब पूरा करने की कोशिश कर रही हैं? देखें दंगल
Politician-duo Navneet Rana and her husband Ravi Rana are making national headlines over the Hanuman Chalisa row in Maharashtra. Watch this episode of Dangal to know more.