महाकुंभ का मेला अब 3 दिन का बचा है. 62 करोड़ से अधिक लोग प्रयागराज पहुंच चुके हैं. अभी सिलसिला जारी है. लेकिन पिछले दो दिनों में तीसरी बार महाकुंभ के नाम पर जारी राजनीति में विपक्ष के ऊपर बीजेपी ने हमले तेज किये हैं. पहले पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम से सनातन विरोधियों को एकता के महाकुंभ का दुश्मन करार दिया. फिर सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में महाकुंभ के आयोजन में खामियां निकालने और बुराइयां करने वाले विपक्ष पर सख्त वार किया. देखें अब कैसे इस पर कैसे हो रही सियासत.