देश में टीकाकरण का काम शुरू हुआ तो सियासत भी अपने चरम पर पहुंच गई. दिल्ली से लेकर कोलकाता तक की राजनीति में वैक्सीन सियासत का मुख्य बिंदु हो गई. कहीं वैक्सीन लगाने को लेकर सवाल खड़े हुए तो कहीं कम वैक्सीन देने को आरोप लगने लगे. किसी ने पीएम मोदी को पहले वैक्सीन लगाने की सलाह दे डाली तो कोई फ्री वैक्सीनेशन की मांग करने लगा. कैसे अब सियासत की वैक्सीन तैयार हुई है, देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.