scorecardresearch
 
Advertisement

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का 'खेला' हो गया? देखें दंगल

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का 'खेला' हो गया? देखें दंगल

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में आज मतगणना हो रही है. पहले दौर की काउंटिंग में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को 540 वोट मिले थे जबकि विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 208 वोट मिले थे. वोटों की गिनती अभी जारी है और आखिरी नतीजे का ऐलान पूरे हिंदुस्तान को है. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में जिस तरह मतदान हुआ, विपक्षी दलों के नेताओं ने भी देश की पहली महिला आदिवासी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया और जिस तरीके से मतगणना के पहले दौर में ही द्रौपदी मुर्मू ने बढ़त हासिल की है, उससे जीत की उम्मीद और पुख्ता हो गई है. ओडिशा के रंगरायपुर से लेकर दिल्ली तक जश्न शुरू हो चुका है. हालांकि आज कोलकाता में ममता बनर्जी ने 5 लाख लोगों की सभा की. वहां ममता बनर्जी के निशाने पर मोदी सरकार थी. ममता बनर्जी ने कोलकाता में आज एक नया नारा भी दिया है. देखिए दंगल.

Counting for the presidential election is still going on. Draupadi Murmu is leading with 540 votes and the opposition candidate Yashwant Sinha is having 208 votes. Now the question is how the opposition lagged in the President Election. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement