scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: रोड शो की भीड़ को वोटों में बदल पाएंगी प्र‍ियंका?

दंगल: रोड शो की भीड़ को वोटों में बदल पाएंगी प्र‍ियंका?

आज दिन की सबसे बड़ी बहस में यानी दंगल सीधे लखनऊ से है. जहां कांग्रेस पार्टी के रोड शो पर पूरे देश की नजरें हैं. कांग्रेस की महासचिव बनाए जाने के बाद प्र‍ियंका गांधी पहली बार औपचारि‍क तौर पर कार्यभार संभालने के लिए लखनऊ स्थ‍ित पार्टी दफ्तर पहुंची. इसके बाद रोड शो में प्रियंका के साथ उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत ज्योतिरादित्य भी रहे. इस दौरान प्रियंका को एक नजर देखने खासी भीड़ भी जुटी. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ा. दंगल में सीधे हम ये सवाल पूछेंगे कि क्या रोड शो की भीड़ को वोटों में बदल पाएंगी प्र‍ियंका गांधी?

In the biggest debate of the day in Dangal are directly from Lucknow. Where Congress organized mega road show after appointed of Priyanka Gandhi Vadra as General Secretary of party. Today Priyanka Gandhi reached the party office in Lucknow for the first time to take over the charge. After this, In the mega road show, Priyanka was with her brother Congress President Rahul Gandhi. During this, a lot of enthusiasm was seen among mass. During this entire program Rahul Gandhi did not leave any chance to attack PM Modi and government on the Rafael issue. In the Dangal, we will ask questions: could Priyanka convert the crowd of road shows into votes?

Advertisement
Advertisement