बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का शोर है और इसी शोर में नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारी किसान भी अपना पूरा जोर लगा रहे है. जोर बीजेपी के खिलाफ, ताकत बीजेपी का वोट काटने में. यही वजह है कि बंगाल में आज दो महापंचायत में किसानों ने बीजेपी के खिलाफ खुल्लमखुल्ला मोर्चा खोल दिया है. साफ कह रहे हैं कि उनका मकसद लोगों को बीजेपी के खिलाफ भी करना है. सवाल है कि कहीं आंदोलनकारी किसान कृषि कानूनों पर अपने विरोध के मकसद से भटक तो नहीं गए हैं. सवाल ये भी है कि कहीं आंदोलनकारी किसान 5 राज्यों के वोटयुद्ध में तो शामिल नहीं हो गए हैं. देखें दंगल, सईद अंसारी के साथ.