scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Channi का दलित चेहरा होना Congress का मास्टरस्ट्रोक साबित होगा? देखें दंगल

क्या Channi का दलित चेहरा होना Congress का मास्टरस्ट्रोक साबित होगा? देखें दंगल

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री का जिम्मा संभाल लिया है लेकिन दंगल का मुद्दा है कि क्या चरणजीत सिंह चन्नी के दांव से पंजाब में कांग्रेस ने अपना घर संभाल लिया है? चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और तकरीबन 32 प्रतिशत दलित आबादी वाले पंजाब में वो पहले दलित चेहरे हैं जिन्होंने सत्ता की सबसे बड़ी कुर्सी राज्य में संभाली है. ऐसे में क्या कांग्रेस का ये कदम मास्टरस्ट्रोक है? वैसे पहले ही दिन सुनील जाखड़ के एक ट्वीट से हंगामा मचा हुआ है. हालांकि जाखड़ ने नाराज नहीं होने की बात कह दी है, लेकिन उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के संकेतों का पुरजोर विरोध किया है. एक ओर बीजेपी, अकाली समेत विपक्षी दलों का आरोप है कि चन्नी तो बस दलित के नाम पर मोहरा हैं, तो दूसरी ओर चन्नी पर 2018 के एक महिला IAS के आरोपों को भी तूल दिया जा रहा है. महिला IAS ने चन्नी पर आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगाया था. क्या चन्नी से कांग्रेस का बेड़ा होगा पार? देखें दंगल का ये एपिसोड.

Charanjit Singh Channi has taken over as the new Chief Minister of Punjab, but the issue is whether the Congress has played a dalit card by electing Charanjit Singh Channi? Channi comes from the Dalit Sikh community and is the first Dalit face in Punjab, which has about 32 percent of the Dalit population, to have held the biggest seat of power in the state. In such a situation, is this move of Congress a masterstroke? By the way, a tweet by Sunil Jakhar has created a ruckus on the very first day. Although Jakhar has said that he is not upset but he has strongly opposed the indications of contesting the elections under the leadership of Navjot Singh Sidhu. On one hand the opposition parties including BJP, Akali allege that Channi is just a pawn in the name of Dalit, on the other hand, Channi is being accused of being a woman IAS of 2018. The woman IAS had accused Channi of sending objectionable messages. Will Dalit face Channi prove to be a masterstroke for congress? Watch this episode of Dangal.

Advertisement
Advertisement