दंगल के इस एपिसोड में बहस होगी 'कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदारी किसकी है?' कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना की दूसरी लहर का जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को कोरोना समझ ही नहीं आया. वैक्सीन नीति पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए राहुल ने कहा कि मौजूदा रफ्तार से तो मई 2024 तक टीके लगते रहेंगे. राहुल को जवाब देने के लिए मोर्चा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संभाला. उन्होंने राहुल पर पलटवार कर कहा है कि वो जो कह रहे वो कांग्रेस की टूलकिट का सबूत देता है. जावड़ेकर ने दिसंबर तक 108 करोड़ लोगों को टीके लगने का दावा भी किया. देखें वीडियो.
An all-out vaccine politics has escalated once again. Congress MP Rahul Gandhi launched a scathing attack on Prime Minister Modi over his handling of the pandemic, saying all warnings of an impending second wave were ignored and even opposition leaders' warnings were swept aside. Meanwhile, BJP leader and Union Minister Prakash Javadekar attack Rahul Gandhi. Prakash says Rahul trying to stoke fears, India will vaccinate all by December 2021. Watch the video to know more.