ओबामा का ज्ञान, राहुल परेशान! पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक किताब लिखी है- ए प्रॉमिस्ड लैंड. किताब में उन्होंने दुनिया भर के नेताओं के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की है. ओबामा ने राहुल गांधी की तुलना एक नर्वस और अपरिपक्व छात्र के साथ की है. अब इसे लेकर बीजेपी को मुद्दा मिल गया है, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर छोटे बीजेपी कार्यकर्ता तक राहुल गांधी पर निशाने साध रहे है. विदेशी नेता का बयान, भारत में क्यों घमासान? देखें वीडियो.