scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: राज ठाकरे की रैली... सियासत का रेला! देखें दंगल

Maharashtra Politics: राज ठाकरे की रैली... सियासत का रेला! देखें दंगल

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज राज ठाकरे की महारैली है. चूंकि इस वक्त महाराष्ट्र की सियासत में गजब की हलचल मची हुई है लिहाजा राज ठाकरे की रैली पर हर सियासी नजर टिकी हुई है. जूनियर ठाकरे को 16 शर्तों के साथ रैली की इजाजत तो मिल गई है लेकिन शिवसेना का आक्रामक तेवर भी लगातार जारी है. ठाकरे परिवार के आपसी झगड़े पर ओवैसी ने भी बयान दिया है तो बीजेपी भी संभली संभली राज की रैली पर नजर रख रही है. सवाल है क्या कि आज की रैली से राज ठाकरे हिंदू ह्रदय सम्राट की खाली पड़ी कुर्सी पर अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं. सवाल ये भी है कि क्या राज ठाकरे महाराष्ट्र की सियासत में अपनी गुमनामी और कमतर ताकत को भुलाकर धमक के साथ वापसी की कोशिश में हैं. इसी पर देखें दंगल.

Politics is on peak in Maharashtra over Hanuman Chalisa Controversy. Meanwhile Raj thackeray to held rally in Aurangabad on Sunday. Watch this episode of Dangal to know more about Maharashtra and crisis.

Advertisement
Advertisement