राजस्थान में सत्ता का संकट जारी है. पिछले 12 दिन से अशोक गहलोत के समर्थक विधायक जयपुर के 5 स्टार होटल में ठहरे हुए हैं, वहीं हरियाणा में सचिन पायलट के समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं. आज हाई कोर्ट ने 24 जुलाई तक के लिए फैसला सुरक्षित कर लिया है. स्पीकर को कार्रवाई न करने के निर्देश दिए गए हैं. सवाल यह है कि जब राजस्थान में ऐसा सियासी संकट चल रहा है तब जनता के काम क्या पूरे हो रहे हैं. देखिए दंगल में बड़ी बहस, रोहित सरदाना के साथ.