राजस्थान का संकट बरकरार है और अब इस संकट में कानूनी दांवपेंच भी जमकर इस्तेमाल हो रहे हैं. लड़ाई अदालतों में लड़ी जा रही है. विधानसभा स्पीकर सी पी जोशी अपने अधिकारों का मसला लेकर सुप्रीम कोर्ट में हैं, तो सचिन पायलट गुट अपने मामले को लेकर हाई कोर्ट में है. इस सबके बीच आज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ 884 करोड़ के एक स्कैम में जांच की मंजूरी जयपुर की एक कोर्ट ने दे दी है तो उधर ED राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई और बेटे पर शिकंजा कस रही है. आयकर विभाग भी गहलोत के करीबियों पर रेड डाल चुका है. इसी के मद्देनजर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने तंज किया है कि ED को मंत्रालय ही बना देना चाहिए. इस पर देखें दंगल.