scorecardresearch
 
Advertisement

करौली हत्याकांड: 10 लाख का इंसाफ! पुजारी की हत्या माफ? देखें दंगल

करौली हत्याकांड: 10 लाख का इंसाफ! पुजारी की हत्या माफ? देखें दंगल

करौली में मारे गए पुजारी के पीड़ित परिवार की मांगे मान ली गई हैं. मांगें माने जाने के बाद पीड़ित परिवार ने धरना खत्म कर दिया है. इसके पहले पीड़ित परिवार ने राजस्थान सरकार पर उनकी आवाज न सुनने का आरोप लगाया. पीड़ित परिवार के आरोपों पर जब सीएम अशोक गहलोत से आजतक ने सवाल किया तो अशोक गहलोत सवालों से बचकर निकल गए. इसलिए दंगल में बड़ी बहस इस पर कि 10 लाख का इंसाफ और पुजारी की हत्या माफ? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement