मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता कमलनाथ की तस्वीरों के साथ, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के मौके पर आज अखबारों में छपा एक विज्ञापन सुर्खियों में है. इस तस्वीर में, कमलनाथ हैं, राजीव गांधी हैं, और राम नाम है. विज्ञापन में राम नाम के साथ राजीव गांधी का राम राज्य का सपना है और राम मंदिर बनवाने के लिए राजीव गांधी ने नींव रखी – ये दावा भी है. कहा गया है कि उस समय यूपी के मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को मना कर राजीव गांधी ने अयोध्या के राम मंदिर के ताले खुलवाए और दूरदर्शन पर रामायण सीरीयल का प्रसारण करवाया. दिलचस्प है कि कांग्रेस के ही नेता बार बार कह रहे हैं कोरोना काल में नौकरियां जा रही हैं, अर्थव्यवस्था गिर रही है, कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, चीन बॉर्डर पर आँख दिखा रहा है, बाढ़ और बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन फिर भी कांग्रेस के विज्ञापनों में अब, राम हैं. क्या राम के सहारे बिगड़े सियासी काम बनाने की रणनीति कांग्रेस ने बनाई है ? देखें दंगल.