scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव से पहले कर्नाटक में बढ़ती कट्टरता! देखें दंगल में बड़ी बहस

चुनाव से पहले कर्नाटक में बढ़ती कट्टरता! देखें दंगल में बड़ी बहस

कर्नाटक में पिछले 4 दिनों में 2 हत्याएं हई हैं. इन हत्याओं को मजहबी कट्टरपंथी वारदात के तौर पर देखा जा रहा है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण की हत्या के केस में पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है. खबर है कि दोनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई से भी जुड़े हैं. इस बीच मेंगलुरु में जो फाजिल नाम के युवक की हत्या हुई है, उसे लेकर पीएफआई से जुड़े संगठन SDPI ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं के बयान के कारण ये हत्या हुई है. मतलब कर्नाटक में अगले साल चुनाव होने हैं और ऐन वक्त पर मजहबी कट्टरपंथ बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में बढ़ते कट्टरपंथ को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. देखें दंगल.

After the murder of a BJP worker in Karnataka sparked massive protests, Chief Minister Basavaraj Bommai said that if need arises, he would follow the 'Yogi Adityanath model' in the state to curb communal forces. Watch debate in Dangal.

Advertisement
Advertisement