नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को लेकर जांच कमेटी की रिपोर्ट बाकी है लेकिन इस बीच हादसे को लेकर दो दावे सामने आए हैं. रेलवे ने कल जो दावा किया और आरपीएफ की ओर से आज जो दावा किया गया वो विरोधाभासी हैं. RPF की रिपोर्ट के मुताबिक अचानक प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का प्लैटफॉर्म बदलने की घोषणा से भगदड़ मची. जबकि रेलवे कहता है कि भीड़ उतनी भी ज्यादा नहीं थी. ऐसे में सवाल ये कि हादसे का पूरा सच क्या है?