दो बच्चों की नीति पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के कथित बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. हालांकि, मोहन भागवत ने इस पर सफाई दी है कि उन्होंने दो बच्चे ही होने चाहिए ऐसा कुछ नहीं कहा था. उन्होंने इतना कहा था कि बच्चे कितने हों ये सरकार तय करे और सभी लोगों से बातचीत के बाद उसे लागू करे. लेकिन मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा है कि देश में वास्तविक समस्या जनसंख्या नहीं बेरोजगारी है. ओवैसी ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से हर दिन 36 युवक खुदकुशी कर रहे हैं. मोदी सरकार ने इस बहस को देश की तरक्की में रोड़े अटकाने और माहौल बिगाड़ने की एक और साजिश बताया है. लेकिन ऐसे माहौल में जब सरकार पर नागरिकता कानून और NRC को लेकर मुसलमानों को निशाना बनाने के आरोप लग रहे हैं तब मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बयान देकर एक और राजनीतिक बहस छेड़ दी है. देखें आज का दंगल.