संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि निर्बंध होकर काम करें. काम मैंने किया ऐसा अहंकार मत पालें. संघ प्रमुख ने मणिपुर की परिस्थिति को लेकर भी सवाल उठाए और पूछा कि मणिपुर का ख्याल कौन करेगा. अब RSS नेता इंद्रेश कुमार ने खुलेआम कहा कि अहंकार का न्याय प्रभुराम ने कर दिया है. देखें दंगल.