scorecardresearch
 
Advertisement

बेलारूस में रूस-यूक्रेन की वार्ता जारी, बातचीत हुई फेल तो युद्ध होगा बेलगाम!

बेलारूस में रूस-यूक्रेन की वार्ता जारी, बातचीत हुई फेल तो युद्ध होगा बेलगाम!

Russia-Ukraine News: रूस और यूक्रेन में जारी भीषण जंग का आज पांचवां दिन है. बेलारूस में दोनों देश बातचीत की मेज पर आमने-सामने आगए हैं. हम आपको बता दें कि रूसी सेना लगातार यूक्रेन में अंदर तक घुसती चली आ रही है लेकिन यूक्रेन के फौजी भी डटकर मुकाबला कर रहे हैं. हालांकि आज बमबारी और आग के गुबार की तस्वीर कम आई है क्योंकि बेलारुस में इस वक्त यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत चल रही है. सवाल ये है कि क्या इस बातचीत में कोई हल निकलेगा या फिर अगर बातचीत बेनतीजा रही तो आगे विश्वयुद्ध का खौफनाक दरवाजा खुलेगा. देखिए.

It is the fifth day since Russia declared war on Ukraine. According to Ukraine, 352 civilians have been killed since Russia invaded the country. Meanwhile, Russia-Ukraine talks have been begun at the Belarus border. The question is whether Russia and Ukraine will reach any conclusion? Watch.

Advertisement
Advertisement