औरंगजेब और राणा सांगा पर राजनीतिक पार्टियों के बीच तलवारें खिंच गईं हैं. कोई राणा सांगा को गद्दार बता रहा है तो कोई उनमें अपना नायक देख रहा है. कोई औरंगजेब को क्रूर बता रहा है तो कोई उसकी महिमा मंडन कर रहा है. आखिर क्यों आधुनिक भारत मध्यकाल में जाकर सियासत कर रहा है? देखें दंगल.