कल तक भारत को एटमी युद्ध की धमकी देने वाला पाकिस्तान एक बार फिर बातचीत का राग अलापने लगा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कह रहे हैं कि दोनों देशों को बातचीत करनी चाहिए लेकिन इसके लिए वो शर्तें गिनाने से भी बाज नहीं आ रहे. एक तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घुड़की और दूसरी तरफ अपनी जनता के तीखे तेवर से इमरान के होश ठिकाने आ गए. अब एटमी गीदड़भभकी की भाषा भूल पाकिस्तान दोबारा बातचीत की मिन्नत पर उतर आया. हालांकि इसमें भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. देखें दंगल का ये खास एपिसोड.