scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: कश्मीर पर शाहबाज भी 'शरीफ' नहीं! देखें दंगल

Pakistan Political Crisis: कश्मीर पर शाहबाज भी 'शरीफ' नहीं! देखें दंगल

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान को उसका नया सियासी कप्तान मिल गया है, नाम शाहबाज शरीफ. हालांकि नाम में शरीफ शब्द जुड़ा है लेकिन क्या वाकई में शराफत है उतनी. सवाल इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री बनने से पहले ही उन्होंने भी पाकिस्तान के पुराने सियासतदानों की तरह कश्मीर का राग अलापा है. शाहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है लेकिन जब तक कश्मीर विवाद का हल नहीं निकलता शांति नहीं आएगी. सवाल है कि क्या शाहबाज ये इशारा कर रहे हैं कि कश्वीर मुद्दे के समाधान तक पाकिस्तान यूं ही कश्मीर की शांति में खलल डालता रहेगा? क्या तबतक यूं ही कश्मीर में आतंकियों को वो भेजता रहेगा? नई सरकार में शाहबाज के साथी बिलावल भुट्टों ने भी कहा है वो फिर से पुराना पाकिस्तान आएगा तो कहीं उनका भी ये इशारा तो नहीं कि फिर से वही भ्रष्टाचार वाला पाकिस्तान और आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान दुनिया के सामने होगा. देखें दंगल.

Advertisement
Advertisement