scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: कोरोना 'कर्फ्यू' के बीच चलता रहेगा शाहीन बाग का धरना?

दंगल: कोरोना 'कर्फ्यू' के बीच चलता रहेगा शाहीन बाग का धरना?

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली पचास से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की मनाही के बाद. शाहीन बाग के धरने को ले कर फिर से सवाल उठने लगे हैं. कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये ऐलान किया था कि अब किसी भी कार्यक्रम में पचास से ज़्यादा लोग इकट्ठे होने की अनुमति नहीं है. उनसे जब शाहीन बाग के धरने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये नियम सब पर लागू है चाहे कोई धरना हो या प्रदर्शन. जवाब में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल को मिनी बीजेपी बता कर धरना जारी रखने की दलील दी है. शाहीन बाग में पोस्टर लगाए गए हैं. कोरोना से डर नहीं लगता, एनआरसी से लगता है. देखें दंगल.

Advertisement
Advertisement