scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Rajput Case से बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन बेनकाब? देखें दंगल

Sushant Singh Rajput Case से बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन बेनकाब? देखें दंगल

सुशांत केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, ड्रग्स कनेक्शन के नए-नए राज खुलते जा रहे हैं. एनसीबी ने सुशांत के एक फार्म हाउस पर रेड डाला था, जिसमें खुलासा हुआ है कि वहां पर ड्रग्स पार्टियां होती थी. उधर रिया खुद एनसीबी की जांच में और घिरती जा रही है, नया खुलासा ये है कि वो ड्रग्स चैट अपनी मां के फोन से करती थी. इस सबके बीच रिया के भाई शोविक के दोस्त सूर्यदीप की धरपकड़ से भी ड्रग्स मामले की जांच तेज हुई है. आज बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर संसद में मामला उठा. दंगल में बड़ी बहस आज इसी पर, देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement