बॉलीवुड पर मचे हंगामे पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ड्रग्स को लेकर अभिनेत्रियों सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को एनसीबी समन देने की तैयारी कर रही है. तो इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रही जया साहा की नई Whatsapp Chat सामने आई हैं जिसमें 2 अभिनेत्रियों की ड्रग्स पर बातचीत का खुलासा हो रहा है. इसमें से एक में एक अभिनेत्री जिसका नाम एन से शुरू होता है, वो Whatsapp Chat में ड्रग्स की डिमांड करती दिख रही है. दूसरे चैट में एक उभरती हुई अभिनेत्री जिसका नाम एस से शुरू होता है, उसके साथ ड्रग्स पर बातचीत हो रही है. ये अभिनेत्री सुशांत के साथ काम कर चुकी है. बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर हो रहे, ये खुलासे कितने संवेदनशील बन चुके हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाइये कि देश की संसद में आज फिर ये मुद्दा उठा. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तो रेगुलेटर की मांग तक उठा दी है. इसीलिए आज दंगल में हम पूछ रहे हैं, क्या अब उड़ता बॉलीवुड पकड़ में आएगा? देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.