ड्रग्स कनेक्शन से पल्ला झाड़ने वाली रिया चक्रवर्ती को NCB ने पूछताछ के तीसरे दिन गिरफ्तार कर ही लिया. रिया चक्रवर्ती को NDPS एक्ट के सेक्शन की संगीन धाराओं के तहत गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती से पहले उसके भाई शोविक, सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत समेत 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं. रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने कहा है कि भगवान हमारे साथ है. लेकिन रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि ये न्याय का आघात है. अकेली महिला को तीन केंद्रीय एजेंसियों ने घेरा क्योंकि वो एक एडिक्ट से प्यार में थी जो मुंबई के 5 बड़े मनोचिकित्सकों की देखरेख में मानसिक स्वास्थ्य से कई वर्षों से जूझ रहा था, जिसने गैर कानूनी तरीके से दी गई दवा के बाद आत्महत्या कर ली. दंगल में बड़ी बहस आज इसी पर. देखिए शो, रोहित सरदाना के साथ.