एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब बेहद गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है. आज मनी लॉन्डरिंग केस में ED ने केस दर्ज किया है, जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. दूसरी ओर बिहार पुलिस इस मामले में सक्रिय हो गई है. बिहार के डीजीपी एक अहम बैठक कर रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं, इसलिए माना जा रहा है कि बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर सकती है. इस मामले में सुशांत के पिता के FIR से मामला गर्माया है जिन्होंने अपनी FIR में रिया पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में कहा है कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद है. देखें सुशांत मामले में लगातार आ रहे नए मोड़ पर बहस.