बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस तूल पकड़ती जा रही है. संगीतकार ए आर रहमान ने बॉलीवुड के गैंग की बात की है. रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि गैंग उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं करने देना चाहता है और उनके खिलाफ अफवाहें फैलाता है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से बॉलीवुड में चल रही बहस में ये सबसे सनसनीखेज बयान है. वैसे सुशांत की खुदकुशी पर बॉलीवुड की शत्रुता के एंगल से मुंबई पुलिस जांच कर रही है और अब तक आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसे फिल्मकारों के बयान दर्ज हुए हैं. निर्माता महेश भट्ट और करण जौहर से भी पूछताछ होगी. इस बीच रहमान का ये बयान बॉलीवुड में संग्राम बढ़ा रहा है. इसीलिए आज दंगल में हम पूछ रहे हैं कि क्या गैंग्स ऑफ बॉलीवुड है?