निज़ामुद्दीन मरकज़ का मौलाना साद किसी अनजान जगह पर छिपकर बार बार वीडियो संदेश जारी कर रहा है. तमाम तरह के दावे कर रहा है, और तो और बदलते समय के साथ सुर भी बदल रहा है. मगर मौलाना साद जहां कहीं भी छिपा है, वो ज्यादा दिनों तक पुलिस से नहीं बच सकेगा क्योंकि पुलिस ने तैयार कर ली है, मौलाना कल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है. मौलाना के वकील का बयान है कि वो कल क्राइम ब्रांच में पेश हो सकता है और ये भी बयान दिया है कि साद का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. इस पर देखें दंगल.