scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी और ताज... है कोई बड़ा राज? देखें दंगल

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी और ताज... है कोई बड़ा राज? देखें दंगल

Gyanvapi Masjid: वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू पक्ष ने आरोप है लगाया है कि उन्हें लगातार दो दिन तक सर्वे नहीं करने दिया गया. पूरे मामले पर सोमवार को सुनवाई है लेकिन अब एक नया मामला सामने आ गया है ताजमहल को लेकर जहां याचिकाकर्ता ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए मांग की है कि ताज के बंद 22 कमरों को खोलकर ASI से सर्वे कराया जाए. जैसा कि सियासत का मिजाज होता है. दोनों मामलों पर राजनीतिक वार-पलटवार का दौर शुरु हो चुका है. सवाल है कि क्या वाकई धार्मिक स्थलों के इतिहास का सच जानने की कोशिश हो रही है या फिर इसके पीछे कोई बड़ी सियासत काम कर रही है. देखें दंगल.

Gyanvapi Masjid: It is believed that there will be survey in Tajmahal too with Gyanvapi masjid. Petition filed in Allahabad High Court seeks opening closed 22 rooms in Taj Mahal to ascertain existence of temple. Watch this episode of Dangal to Know more.

Advertisement
Advertisement