अमेरिका अफगानिस्तान से अपना बोरिया बिस्तर समेट कर जा चुका है और पूरा अफगानिस्तान तालिबान के हवाले है. तालिबान ने 20 साल के अमेरिकी युद्ध में खुद की जीत का ऐलान कर दिया है. काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान की बदरी 313 फोर्स के लड़ाके पहुंच चुके हैं. अमेरिका के जाते ही तालिबान ने दिखा दिया है कि वो वही करेगा जिसके लिए बदनाम है. पहले ही दिन एक अमेरिकी मददगार को उड़ते हेलीकॉप्टर से लटकाकर फांसी देने की दिल दहला देने की तस्वीर आई है. देखें दंगल में बड़ी बहस.
A new video has emerged in which a US Black Hawk helicopter can be seen flying over Kandahar in Afghanistan with a body hanging from a rope below. Several journalists have shared the video on Twitter claiming the brutal Taliban have killed a man and hung him from the US military helicopter they took out to patrol the Kandahar province. Watch debate.