scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान की सरकार, पाकिस्तान का राज! दंगल में देखें बड़ी बहस

तालिबान की सरकार, पाकिस्तान का राज! दंगल में देखें बड़ी बहस

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन की तारीख टल गयी है. अब दो-तीन दिनों में इस पर तस्वीर साफ होगी, लेकिन एक तस्वीर काबुल से आई है, जिसने खतरे की घंटी बजाई है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ काबुल पहुंच चुके हैं. जो ISI तालिबान के लिए हथियार मुहैया कराता था. जिस ISI ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के लिए पूरी जोर लगा दिया. उसी का प्रमुख शुकराना करने के लिए काबुल पहुंच चुका है. आतंक के मास्टमाइंड के बीच की इस मुलाकात पर दुनिया भर की निगाहें हैं. तालिबान को लेकर पाकिस्तान का ये प्रेम कोई नया नहीं है. अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि आतंक की नर्सरी के लिए बदनाम पाकिस्तान आखिर इतना बेताब क्यों दिख रहा है. तालिबानी सरकार को मान्यता दिलाने के लिए पाकिस्तान दिन रात क्यों कर रहा है. क्या हैं बरादर के बिग ब्रदर पाकिस्तान के खतरनाक इरादे. क्या पंजशीर के खिलाफ तालिबानी अफवाह के पीछे भी पाकिस्तान का ही हाथ है? देखें दंगल

The chief of Pakistan's Inter-Services Intelligence, Gen Faiz Hameed, arrived in the Afghan capital of Kabul on Saturday on the invitation of the Taliban. The Associated Press reported that the powerful intelligence chief arrived in Kabul on a surprise visit, as per two Pakistani officials who wished to remain anonymous. They are not authorised to speak to the media.

Advertisement
Advertisement