बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा. परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल बता रहे हैं कि इस बार बिहार में तेजस्वी का जादू चल गया है. अगर एग्जिट पोल सच साबित हुए तो बिहार में तेजस्वी इतिहास रच देंगे. मगर सवाल ये है कि बिहार की जनता ने अगर आरजेडी को अपना नीति नियंता चुना है, तेजस्वी को अगर बिहार की जनता सीएम बनाती है तो उन आरापों का क्या होगा जो आरजेडी के दामन से लगे हुए हैं? क्या लालू के शासन के दौरान उन पर लगे जंगलराज के दाग धुल जाएंगे? क्या तेजस्वी यादव उन आरापों से पीछा छुड़ाने में कामयाब होंगे जो उनके पिता के शासन काल में लगते रहे हैं? क्या तेजस्वी यादव अपराधमुक्त बिहार की ओर कदम बढ़ाकर जंगलराज के पाप धुल सकेंगे? पूरे चुनाव में तेजस्वी यादव और आरजेडी को लालू के जंगलराज वाले मसले पर ही घेरा गया था. दंगल में बड़ी बहस आज इसी पर, देखिए रोहित सरदाना के साथ.