scorecardresearch
 
Advertisement

दंगलः अभिनंदन..अभिनंदन..अभिनंदन

दंगलः अभिनंदन..अभिनंदन..अभिनंदन

भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान शुक्रवार शाम लाहौर से पाकिस्तान की तरफ वाघा सीमा पर पहुंच गए. पाकिस्तान यहां से उन्हें भारत को सुपुर्द करेगा. अभिनंदन के साथ इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी भी हैं. वे वाघा में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारत में प्रवेश करेंगे. भारतीय वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान में 27 फरवरी को तब हिरासत में ले लिया गया था, जब उनका मिग-21 बिसन लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी वायुसेना के विमान के हमले से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था.

Advertisement
Advertisement