बंगाल में हर बीतते दिन के साथ चुनाव का तनाव बढ़ता जा रहा है. जहां एक ओर बीजेपी और टीएमसी अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने के लिए माथापच्ची कर रही हैं, वहीं नेताओं की ओर से लोकतंत्र की लक्ष्मण रेखाएं तोड़ी जा रही हैं. टीएमसी के एमएलए हमीदुल रहमान एक चुनाव रैली में साफ कहते सुने जा रहे हैं जिन्होंने TMC छोड़ी है, चुनाव बाद उन्हें देख लेंगे. BJP ने इसे चुनाव बाद हिंसा की धमकी का मुद्दा बना दिया है, और मामला चुनाव आयोग के सामने उठाने का मन बना लिया है. उधर, नंदीग्राम के मुकाबले के लिए ममता और शुवेंदु अधिकारी दोनों कमर कस रहे हैं. ममता जहां अपना पर्चा भरने की तैयारी में हैं, तो वहीं शुवेंदु ने कहा है कि मैं उन्हें नंदीग्राम में जरूर हराऊंगा. इस बीच दावा TMC के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी किया है. उन्होंने कहा कि BJP बंगाल में 100 सीट से ज्यादा नहीं ला पाएगी. किसके बयान में कितनी सच्चाई, देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.