कल की ट्रैक्टर परेड की हिंसा से किसान आंदोलन पर चोट पड़ गई है. बीकेयू भानु गुट और वी एम सिंह के राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आंदोलन से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है. आंदोलन से हटने वाले किसान नेताओं का कहना है कि इस तरह से आंदोलन नहीं चल सकता. वीएम सिंह ने तो इस पूरे हालात के लिए किसान नेता राकेश टिकैत पर सीधा हमला भी बोला है. पुलिस ने वीएम सिंह और राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं पर FIR दर्ज किया है. कल की हिंसा के मद्देनजर 22 एफआईआर दर्ज हुई है. कल की घटना को लेकर पुलिस अब सख्ती दिखा रही है. सवाल पूछा जा रहा है कि कल लाल किले समेत पूरी दिल्ली में जो हुआ उसका जिम्मेदार कौन है? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.