2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और समान नागरिक संहिता पर सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. सारे दल नफा नुकसान वाला गुणा गणित लगा रहे हैं और अब सहूलियत की सियासत के तहत विपक्ष भी इसका किंतु परंतु के साथ समर्थन करने लगा है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए दंगल में बड़ी बहस.