scorecardresearch
 
Advertisement

Russia की सबसे खतरनाक चेतावनी, परमाणु बम के साथ शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? देखें दंगल

Russia की सबसे खतरनाक चेतावनी, परमाणु बम के साथ शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? देखें दंगल

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज सातवां दिन है. चारों तरफ से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. यूक्रेन के खारकीव के लिए 24 घंटे काफी अहम हैं वहीं कीव के लिए भी 24 से 48 घंटे भारी हैं. जिस परमाणु युद्ध की रूस धमकी दे रहा है, आखिर उसकी क्या वजह है? बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु बम रूस के पास ही है. रूस के पास 6255 परमाणु बम है, जबकि अमेरिका के पास 5550 परमाणु बम हैं. यानी दुनिया में जितने परमाणु बम है उसका नब्बे फीसदी हिस्सा इन्हीं दोनों देशों के पास है. चीन के पास 350, फ्रांस के पास 290, ब्रिटेन के पास 225, पाकिस्तान के पास 165, भारत के पास 156, इजरायल के पास 90 और नार्थ कोरिया के पास 40 से 50 एटम बम हैं. देखें दंगल.

Russia has given the most dangerous warning to Ukraine. Russia has the largest number of atomic bombs in the world. Russia has 6255 nuclear bombs, while America has 5550. 90 percent of the nuclear bombs in the world are with these two countries. Russia is boasting about the nuclear bombs. Will this start the third world war? Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement