बीजेपी ने अपने दो एजेंडे को पूरा कर दिया और अब बारी तीसरे की है. यानी राम मंदिर निर्माण, धारा 370 खत्म करने के बाद सुई यूनिफॉर्म सिविल कोड पर टिक गई है लेकिन उसके लिए जमीन तैयार की जा रही है गुजरात में. गुजरात में चुनाव से पहले बीजेपी ने समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी गठित करने का दांव चल दिया है लेकिन सियासी चौसर के इस खेल में बीजेपी के दांव पर विपक्ष आगबबूला है. केजरीवाल से लेकर कांग्रेस तक, ओवैसी से लेकर मुस्लिम धर्म गुरु तक सभी बीजेपी की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन बीजेपी को शायद लग रहा होगा कि जो कार्ड उत्तराखंड चुनाव के वक्त चल गया वो गुजरात में भी चलेगा. इसी मुद्दे पर अर्पिता आर्या के साथ देखिए दंगल में बहस.
The BJP has completed two of its agendas, and now it is the third turn. That is, after the construction of the Ram temple, abolishing Article 370, the needle is fixed on the Uniform Civil Code, but the land is being prepared for it in Gujarat. Before the elections in Gujarat, the BJP made a gamble to form a committee on Uniform Civil Code, but in this game of political backgammon, the opposition is furious at the BJP's stake.