2021 का आम बजट आज पेश हो गया है. क्या आज के बजट को कोरोना की चुनौतियों के बीच अर्थव्यस्था की कश्ती को तूफान से निकाल के लाने वाला कहेंगे? आज के बजट में इस वित्तीय वर्ष का राजकोषीय घाटा 9.5% होने का अनुमान जताया गया है जो बताता है कि अर्थव्यवस्था को कैसे कोरोना की वजह से कैसी चोट पहुंची है. बजट में जिस एक ऐलान को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना का ऐलान. 64,000 करोड़ से अधिक की इस योजना के जरिये स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का लक्ष्य है. तो उधर सरकार 1 लाख 75 हजार करोड़ के विनिवेश का लक्ष्य लेकर भी चल रही है. आयकर में कोई बदलाव नहीं है लेकिन आयकर रिटर्न में बुजुर्गों की झंझट खत्म करने की कोशिश है. बजट में किसान की भी बात जोर देकर कर की गई है. देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.