जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कई आशंकाएं जताई गई थीं लेकिन सख्त पहरे से गड़बड़ी की सारी कोशिशों को नाकाम किया गया. लेकिन कश्मीर की ये शांति पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्तों को नहीं पच रही. आज चीन की पहल पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर पर चर्चा भी हो रही, लेकिन ये अनौपचारिक चर्चा जो भारत के फैसले पर असर नहीं डाल सकता. इसीलिए दंगल में आज पूछेंगे कि कश्मीर में आतंक अस्त तो परेशान हैं पाकिस्तान परस्त?
Jammu and Kashmir chief secretary BVR Subrahmanyam on Friday addressed the media to announce that phone lines and other communication restrictions in the Kashmir valley will be eased out in phases, starting Friday night itself. Amid a hue and cry over an unprecedented lockdown in the state. Watch this episode of Dangal.