scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: BJP में 'बहू' का स्वागत, संघमित्रा ने किया वार! देखें दंगल

UP Chunav 2022: BJP में 'बहू' का स्वागत, संघमित्रा ने किया वार! देखें दंगल

यूपी के चुनावी मौसम में दलबदल की बारिश शुरू हो चुकी है. बागी बादल गरज रहे हैं, कई परिवार बदल रहे हैं तो कई नए परिवार तैयार हो रहे हैं. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के परिवार में ही सेंधमारी शुरू कर दी है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के बाद आज साढू प्रमोद गुप्ता की भी बीजेपी में एंट्री हो गई. लेकिन ये एंट्री अब पार्टी में नए बगावती तैयार कर रही है. अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल करना स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा को पसंद नहीं आ रहा, जो अब खुलकर बगावती तेवर अपना रही हैं. दंगल में आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा.

Hours after Aparna Yadav, daughter-in-law of Mulayam Singh Yadav joined BJP ahead of Uttar Pradesh polls, Swami Prasad Maurya's daughter and BJP MP from Badaun constituency Sanghmitra shared a post on social media in which she said she is being targeted when her father joined SP, but Aparna is being welcomed for joining BJP today. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement