scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: यूपी की सियासी जंग में जाट किसके साथ? देखें दंगल

UP Chunav 2022: यूपी की सियासी जंग में जाट किसके साथ? देखें दंगल

उत्तर प्रदेश में चुनाव है और पश्चिमी यूपी में बीजेपी को तनाव है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अबकी बार जाट वोटर बीजेपी से थोड़ा नाराज हैं. परेशानी तब और बढ़ गई है जब एसपी के साथ आरएलडी ने गठबंधन कर लिया है. हालांकि जाट वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए कल अमित शाह ने भी सैकड़ों जाट नेताओं को बीजेपी के साथ आने की अपील की. सवाल है कि क्या अमित शाह की अपील पर जाट वोटर बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे या फिर अबकी बार पश्चिमी यूपी में कुछ अलग ही समीकरण नजर आएगा? देखें दंगल में जोरदार बहस.

With the Uttar Pradesh election approaching closer, the tension over the Western UP has intensified. With Jat voters at the centre stage of west UP, Amit Shah visited Mathura. It will be interesting to see who will Jat voters support.

Advertisement
Advertisement