scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी चुनाव में 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट की गूंज, आरोपों के चक्रव्यूह तोड़ पाएगी सपा?

यूपी चुनाव में 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट की गूंज, आरोपों के चक्रव्यूह तोड़ पाएगी सपा?

पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट मामले के तार समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न से जोड़कर तीखा हमला किया है. वहीं योगी ने यहां तक कह दिया कि आतंकियों से समाजवादी पार्टी का खास लगाव रहा है. अब ऐसे में चौथे चरण की वोटिंग से ऐन पहले पीएम मोदी और सीएम योगी के बयान ने चुनाव के रूख को मोड़ दिया है. यूपी चुनाव का प्रचार जिस जिन्ना से शुरु हुआ थी वो पीछे छुट गया, अब आतंक का जिन्न बोतल से निकला है. हालांकि अखिलेश ने भी पलटवार करते हुए पीएम के हमले को देश का अपमान बताकर नया रंग देने की कोशिश की है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि क्या गुंडागर्दी और माफियागिरी पर घिरी समाजवादी पार्टी आतंक के आरोपों के चक्रव्यूह तोड़ पाएगी?

Advertisement
Advertisement