20 फरवरी को यूपी में करहल सीट पर चुनाव है, वही करहल जहां से एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं. हालांकि अखिलेश बार-बार ये कहते रहे हैं कि मैं करहल में प्रचार ना करूं तो भी जीत जाउंगा. लेकिन ना सिर्फ उन्हें करहल में आज रैली करनी पड़ी, बल्कि उनके लिए उनके 82 साल के बुजुर्ग पिता मुलायम सिंह यादव को भी अपने पुत्र के लिए सभा करके लोगों से वोट मांगना पड़ा. सवाल है कि क्या अचानक अखिलेश यादव को करहल की राह में मुश्किल दिखाई देने लगी या फिर मुलायम सिंह से प्रचार करवाके समाजवादी पार्टी यूपी में तीसरे दौर में यादव बहुल सीटों पर अपना वर्चस्व बनाने की कोशिश में है. देखें दंगल.
The third phase of polling in Uttar Pradesh will take place on 20th February. During the third phase, Karhal seat will also go for polls. This is the same seat from where Akhilesh Yadav is contesting. Watch the video for more information.